hindi-grammar
Author hindiseekh Reading 43 min Views 4.1k. Published by 09.09.2022Letter Writing in Hindi with more than 50 examples in Formal and Informal format. हिंदी पत्र लेखन एक ऐसी विधा है जिसका प्रयोग सामाजिक, व्यक्तिगत, प्रशासकीय जैसे स्तर पर होता है। दूर स्तिथ अपने परिचित लोगों से भी सम्बन्ध स्तापित करने के लिए पत्र लेखन एक महत्वपूर्ण साधन है। दूर रहने वाले अपने सगे-सम्बन्धियों, व्यापारियों, सरकारी-गैरसरकारी कार्यालयों के अधिकारियों से सम्पर्क करने के लिए पत्राचार का उपयोग करते है।
Table of Contents
पत्र लेखन अनेक प्रकार के होते है जैसे व्यक्तिगत या पारिवारिक पत्र, कार्यालयी पत्र, आवेदन पत्र, सार्वजनिक पत्र, व्यावसायिक पत्र आदि। मुख्या पत्र दो प्रकार के होते हैं। सभी पत्र दो मुख्य श्रेणियों में शामिल हैं।
औपचारिक पत्र ऐसे लोगों को लिखा जाता है, जिनसे लिखने वाले का कोई पारिवारिक या व्यक्तिगत सम्बन्ध नहीं होता है। इस प्रकार के पत्रों का प्रयोग कार्यालयों व सरकारी काम – काजों में निवेदन, शिकायत आदि करने के लिए होता हैं। औपचारिक पत्र को कार्यालय पत्र भी कहते है।
सरकारी पत्र विदेशी सरकार को, राज्य सरकार को, विभिन्न विभागों को, संगठनों को, सार्वजनिक संस्थानों या व्यक्तियों को लिखे जाते है।
Format of Formal Letter in Hindi
संख्या ७/१५/२०२० गृह मंत्रालय भारत सरकार
प्रेषक, रतन शेट्टी आई.ऐ.इस उपसचिव, भारत सरकार
प्रेषित, मुख्य सचिव महाराष्ट्र सरकार मुंबई
नई दिल्ली – २१ मार्च २०१९
विषय- निकेतन भवन दुर्घटना
महोदय, मुझे आपको यह सूचित करने का निदेश हुआ है की भारत सरकार मुंबई में हुए निकेतन भवन की दुर्घटना से बड़ी चिंतित है, तथा उससे प्रभावित सभी व्यक्तियों को संपूर्ण विवरण चाहती है। जो परिवार प्रभावित हुए थे, उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए।
भारत सरकार का विचार है की इस दुर्घटना की पूरी जांच की जाए। यदि इसके पीछे किसी का हाथ पाया जाए तो तुरंत कारवाही की जाए। और इस घटना को भविष्य में दोहराया नहीं जाना चाहिए।
भवदीय (रतन शेट्टी) उपसचिव, भारत सरकार
Hindi Grammar for Class 10
अर्ध सरकारी पत्र औपचारिक होते है, और उस पत्र को सरकारी अधिकारियों के मध्य लिखा जाता है। इस पत्रों का उद्देश्य भी विचार, जानकारी के आदान-प्रदान के लिए होता है।
पत्र संख्या – ४५७/७३/२०१९ गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स आदर्श नगर,उत्तर प्रदेश
श्री. नीलेश कुमार प्रमुख सचिव, डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन लखनऊ उत्तर प्रदेश
नीलिश जी, इस वर्ष के परिणाम लगभग सभी कक्षाओं में १५% अधिक आये है, इसलिए महाविधालय में प्रवेश छात्रों के लिए एक समस्या हो गयी है।
जैसे पहले हमने चर्चा की थी की प्रत्येक कक्षा में कम से कम १ डिवीज़न और बढ़ाने होंगे। कृपया हमें अतिरिक्त कक्षाएं खोलने की अनुमति दें और हमें अतिरिक्त शिक्षक भी प्रदान करें।
आपका रामदास केलेकर
श्री. नीलेश कुमार प्रमुख सचिव लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
सरकारी पत्र व्यवहार के इस रूप कार्यालय ज्ञापन का प्रयोग सरकार के विभिन्न कार्यालयों, मंत्रालय या कोई अन्य कार्यस्थल में होता है। ऑफिस मेमोरेंडम में कोई सम्बोधन नहीं होता है।
पत्र क्रमांक – ३६५४/४९७/२०१९ वित्त मत्रांलय भारत सरकार नई दिल्ली १५ अप्रैल २०१९
विषय – महंगाई भत्ते की नई दर
वेतन आयोग की सिफारिश पर विचार करने के बाद यह फेसला किया है की महंगाई भत्ते की वर्त्तमान दरो में परिवर्तन करना आवश्यक है। केंद्र सरकार सितंबर २०१९ से वेतन में ८% की वृद्धि करेगी।
राधेलाल प्रसाद सचिव, वित्त मंत्रालय भारत सरकार
प्रतिलिपि – भारत सरकार के सभी मंत्रालयों, विभागीय कार्यालयों में
किसी भी कार्यालय या मंत्रालय के कर्मचारियों को सुचना देने के लिए लिखने वाले पत्र को ऑफिस आर्डर कहते है। आदेश की रचना में उत्तम पुरुष का प्रयोग नहीं होता है। कार्यालय आदेश सीधी और सरल भाषा में होते है।
Example of Office Order in Hindi
क्रमांक- २७/४७८७/२०१९ सामाजिक कल्याण कार्यालय भोपाल, मध्य प्रदेश दी. ०५ अक्टूबर २०१९
सामाजिक कल्याण का कार्यालय अपने नए भवन में स्थानांतर किया जा रहा है। इसलिए १३ अक्टूबर से २१ अक्टूबर तक किसी बभी वर्ग के कर्मचारी को कोई अवकाश प्रदान नहीं किया जायेगा।
प्रतिमा शिंदे सचिव सामाजिक कल्याण
Hindi Grammar for all Class of Studentsजब सब राज्यों के सरकारों को कोई एक सरकारी पत्र भेजना है तो उसे परिपत्र यानी सर्कुलर कहते है।
सुचना व प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली
प्रेषक, आरोही पाटिल अवर सचिव, भारत सरकार
सेवा में, निदेशक दूरदर्शन नई दिल्ली
दी- ०३ अप्रैल २०२०
विषय- प्रसारण समय के सम्बन्ध में
महोदय, मुझे यह सूचित करने का आदेश हुआ है की दूरदर्शन के कार्यक्रमों के प्रसारण के समय में श्रेताओं का क्या अभिप्राय है यह जाना जाये।
यदि प्रसारण समय में इन कार्यक्रमों की लोकप्रियता मालूम होगी तो हम भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रम कर सकते हैं।
आपसे अनुरोध है कि इस प्रति को सभी विभागों में भेजें।
इसे आवश्यक समझकर तुरंत कार्यवाही करे।
आपकी विश्वसनीय आरोही पाटिल अवर सचिव, भारत सरकार
Moral Stories in Hindi
सेवा में, महाप्रबंधक राजस्थान परिवहन निगम, जयपुर, राजस्थान
विषय – बस कंडक्टर की शिकायत
महोदय, सविनय निवेदन यह है कि मैं झोटवाड़ा का निवासी हूँ। मैं प्रतिदिन ७:०० बजे शक्ति नगर की बस, नंबर २४ से रघुनाथ मंदिर के लिए यात्रा करता हूँ। इस बस का कंडक्टर यात्रियों के साथ काफी दुर्व्यवहार करता है। बस स्टॉप आने पर बस नहीं रोकता है। महिलाओं, बुजुर्गों और विकलांगों के साथ भी उसका व्यव्हार अच्छा नहीं है।
अतः आपसे अनुरोध है कि इस बस कंडक्टर को यहाँ से हटा दिया जाये अथवा यात्रियों के साथ शिष्ट व्यवहार करने की हिदायत दें। आशा है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आप उचित करवाई करेंगे।
भवदीय मुकेश कुमार स्वप्निल रेसीडेंसी झोटवाड़ा जयपुर राजस्थान
सेवा में, मुख्याधापाका जी, सांता क्रूज़ स्कूल, मुंबई
विषय – स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र के लिए आवेदन।
श्रीमती जी, मेरा निवेदन यह है की मैं आपके स्कूल के ग्यारवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरी पिताजी की नौकरी बंगलोरे में लगी है इसलिए मेरा परिवार बंगलौर में शिफ्ट कर रहे हैं। हमने इस महीने स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए मैं स्कूल छोड़ रहा हूँ। कृपया करके आप मुझे स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करे। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका छात्र, केतन कदम कक्षा ग्यारवीं D, रोल नम- २५
सेवा में, हेडमास्टर, गवर्नमेंट हाई स्कूल, पंजिम गोवा
महोदया, सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठ ‘बी’ का छात्रा हूँ। मुझे कल रात से बहुत तेज़ बुखार है। डॉक्टर ने मुझे एक सप्ताह तक, विश्राम करने के लिए कहा है। इसलिए मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे दिनांक 02-11-2019 से 09-11-2019 तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्या राजेंद्र शिरोडकर ०२ नवंबर, २०१९
सेवा में, श्रीमान अध्यक्ष महोदय, नगर महापालिका भोपाल, मध्य प्रदेश
धन्यवाद। भवदीय, अभिनव शर्मा
Inspirational Quotes in Hindi
अनौपचारिक पत्र अपने सगे-सम्बन्धियों को लिखना, विवाह में उपस्थित होने के लिए आमंत्रण, किसी शुभ कार्य में उपस्थित होने के लिए, बधाई संदेश देने के लिए, माता-पिता, परिजनों, दोस्तों, आदि के लिए उपयोग होता है। इनफॉर्मल लेटर हम केवल उन्हें लिखते है जिसे हमारा व्यक्तिगत सम्बन्ध हो। अनौपचारिक पत्र लिखने में कुछ खास नियमों का पालन करना नहीं पड़ता है। इन पत्रों में शब्दों की संख्या असीमित हो सकती है क्योंकि इन पत्रों में इधर-उधर की बातों का भी समावेश होता है।
पारिवारिक या घरेलु पत्रों के माध्यम से हम दूर रहने वाले अपने सगे-सम्बन्धियों को किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए, विशेष अवसरों पर लिखे गये पत्र, कोई सलाह आदि देने के लिए देने के लिए जैसे पत्र लिखते है।
सामाजिक पत्र के अंतर्गत निमंत्रण पत्र, बधाई पत्र, शोक-पत्र आदि की गणना होती है। सामाजिक पत्र में प्रेषक का नाम पत्र में सबसे ऊपर रहता है।
मोहनदास मार्ग, घर क्र. ५१४ पश्चिम विहार, नई दिल्ली
तुम्हारा मित्र, (नाम) शुभकामनाएं
Dreams Meanings in Hindi
११४/८७ रामनगर, जयपुर ३०२००१
मुझे यह जानकर बहुत कष्ट हुआ कि कल रात के हाइवे एक्सीडेंट में तुम्हारे अपने माता-पिता दुर्घटना से ग्रसित हुए हैं। तुम चिंता मत करो वह शीघ्र ही ठीक हो जाएंगे। मेरी जो भी सहायता चाहिए मैं अपनी ओर से तुम्हारी अवश्य सहायता करूंगा। तुम बस उनकी चिकित्सा पर ध्यान दो। उनका ख्याल रखो। मैं अगले हफ्ते जयपुर आऊंगा, उस समय हम मिलेंगे।
तुम्हारा प्रिय नेहाल
निकेतन कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल
दिनांक- १५ फरवरी, २०२०
प्रिय बहन, सदा खुश रहो।
मैं यहाँ कुशल हूँ, आशा है वहाँ पर भी सभी कुशल होंगें। अभी-अभी मुझे पिता जी का पत्र प्राप्त हुआ और उनसे घर के सभी समाचार ज्ञात हुए। साथ ही साथ यह भी पता चला कि तुम्हारा स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखा करो।
तुम्हें तो पता ही है कि पहला सुख स्वस्थ शरीर को कहा जाता है। इसके लिए आवश्यक है कि तुम हमेशा योगासन किया करो। भाग-दौड़ भरी जिंदगी में व्यस्त रहने के कारण कोई भी स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं देता। योग एक ऐसा माध्यम है जो शरीर को स्वस्थ रखने में महत्पूर्ण भूमिका निभाता है।
आशा करती हूँ कि तुम मेरी इस सलाह को मानोगी तथा अपने जीवन में योग को महत्त्व दोगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम जल्द ही स्वस्थ हो जाओगी। माता-पिता को प्रणाम और भाई को मेरा प्यार देना।
तुम्हारी बहन, अस्लेशा
४७८, दीनानाथ मंगेशकर मार्ग, मुंबई – ४०००११
दिनांक : ५ अक्टूबर २०२०
आशा है तुम स्वस्थ एवं प्रसन्न होंगे और अपने स्कूल की पढ़ाई में व्यस्त होंगे। मैं आज तुम्हें एक विशेष प्रयोजन से यह पत्र लिख रहा हूं। दरअसल मेरे बड़े भाई की शादी १७ अक्टूबर २०२० को होनी निश्चित हुई है। शादी का कार्यक्रम दो दिवसीय है। अतः आप सपरिवार मेरे बड़े भाई की शादी में आमंत्रित हैं।
मैं आशा करता हूं कि तुम अपने परिवार के साथ मेरे बड़े भाई की शादी में सम्मिलित होने अवश्य आओगे। मुझे तुम्हारा इंतजार रहेगा।
तुम्हारा दोस्त, रोहित
दिनांक – २० अप्रैल २०२०
प्रिय बंधू शर्मा जी, नमस्कार!
मुझे यह जानकर ख़ुशी हुई कि आपको मुंबई क्रिकेट टीम में चुना गया है। यह सब आपकी मेहनत का फल है। इस सफलता पर मेरी हार्दिक बढ़ाई। आशा ही नहीं, पूरा विश्वास भी है की आगे भी तुम कड़ी मेहनत करते रहेंगे।
तम्हारा मित्र, रामपाल कुमार
We Hope you loved our article on Letter Writing in Hindi. We will be adding more Examples of Formal and Informal Letters in Hindi. If you have any questions feel free to comment down below or contact us .